उन्नाव, नवम्बर 30 -- असोहा।क्षेत्र के सेमरी गांव में रविवार को डॉ. जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय, कानपुर की ओर से कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा नेता संजय शुक्ला ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। अस्पताल से पहुंचे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक शर्मा ने करीब 40 मरीजों की आंखों की जांच की। जांच के दौरान छह मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई। डॉ. शर्मा ने बताया कि इन मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन कानपुर स्थित अस्पताल में किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड धारकों को यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क मिलेगी। इसदौरान विनोद शुक्ला, अनुज शुक्ला, मोहित, सुनील, सुरेश, राजकिशोर, निश कुमार और अनूप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...