धनबाद, दिसम्बर 12 -- कतरास। मालकेरा फुटबॉल ग्राउंड में टाटा स्टील फाउंडेशन और शंकर नेत्रालय द्वारा आयोजित 5 दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। पहले दिन 30 मरीजों की मोतियाबिंद सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। शिविर का उद्घाटन विधायक शत्रुध्न महतो और श्वेता मिश्रा ने किया। कुल 237 मरीजों का चयन हुआ, वहीं 600 से अधिक महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई। ऑपरेशन के बाद मरीजों को दवाएं व कंबल प्रदान किए गए। शिविर में राजेश कुमार, सोनू श्रीवास्तव, सचिन महतो, जीतेश रजवार, विपिन सिंह चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...