बागपत, जून 9 -- घिटौरा गांव स्थित शिव मंदिर पर रविवार को मासिक नेत्र शिविर आयोजन किया गया। जिसमें 215 मरीजों की आंखों की जांच की गई और सभी को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही 45 मरीजों को चश्मे और 20 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर का उदघाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र गुर्जर ने किया। डॉ. सत्यम ने बताया कि इस बार अधिकांश मरीज आंखों की एलर्जी से पीड़ित पाए गए। सहयोग देने वाले सतपाल, रामरतन, प्रमोद, रामबीर, रामदास समेत कई स्थानीय स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...