हल्द्वानी, जुलाई 15 -- लालकुआं। माधवी फाउंडेशन व प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर के सहयोग से मंगलवार को सिंगल फार्म स्थित पर्वतेश्वर महादेव मंदिर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 150 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई। इसमें से 60 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। संस्था के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने बताया कि अब तक 150 से अधिक शिविरों के जरिए 3000 से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...