अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा। मंगलवार को अमरोहा अदब सोसायटी के संयोजन में शहर के मोहल्ला मुल्लाना के जश्न मैरिज हाल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज अदनान अशरफ और एप्पल क्लब फाउंडेशन के अध्यक्ष कमर नकवी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में सरदार भगत सिंह नेत्र चिकित्सालय बरेली के चिकित्सकों ने 146 मरीजों की आंखों की जांच कर दवा दी। इसके अलावा 11 मरीजों को ऑपरेशन के लिए बरेली भेजा गया। इस दौरान आलम मंसूरी, इमरान पाशा, मोज्जिज सिद्दीकी, हम्माद अजीज, अनस अब्बास, शहजाद आलम, अजीम अब्बासी, अकरम सिद्दीकी, पप्पू काजमी, जिशान अशरफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...