रुद्रपुर, अगस्त 8 -- सितारगंज। सेवा संकल्प निशुल्क होम्योपैथिक डिस्पेंसरी, हल्द्वानी ने आईक्यू आई सेंटर, हल्द्वानी के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें करीब 130 ग्रामीणों, छात्रों और उनके अभिभावकों ने अपने आंखों की जांच कराई। सिडकुल स्थित एक निजी विद्यालय में शुक्रवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक राजीव बक्शी और डॉक्टर उमेश चंद्र ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में विद्यालय के आसपास के गांवों के लोगों के साथ छात्रों और अभिभावकों ने अपने आंखों की जांच कराई। साथ ही उन्हें निशुल्क दवाइयां का भी वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीलम डसीला, आईक्यू आई सेंटर के ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. नितेश, बलराम सिंह, अशोक राणा, रंजना तिवारी, विपिन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...