पिथौरागढ़, फरवरी 17 -- सीमांत सेवा फाउंडेशन की ओर से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। सोमवार को डॉ.अभिलाष ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से जगह-जगह शिविर लगाकर उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में 400 से अधिक मरीजों की जांच कर चश्मा वितरित किया गया। बताया कि ऑपरेशन के लिए मरीजों को पिथौरागढ़ भेजा गया है। शिविर में फार्मासिस्ट पंकज पंत, गौरव बोरा, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...