गंगापार, सितम्बर 20 -- सहसों में मोतियाबिंद ऑपरेशन का निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक कसेरुआ कला के पूर्व ग्राम प्रधान राहुल केसरवानी ने लोगों से आखों के प्रति सचेत रहने की गुजारिश की। स्वर्गीय प्यारे लाल की स्मृति में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन पांच वर्षो से लगातार किया जा रहा है। कैंप में 260 लोगों की जांच श्री सदगुरू सेवा ट्रस्ट चित्रकूट से आए डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा किया गया। जांच के बाद 15 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भेजा गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बाबा, अमित यादव, सिराज, आशीष बिंद, शिवम केसरवानी, शुभम शर्मा, दिनेश केसरवानी, महेंद्र पटेल, मेंठे, पिंटू विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...