अलीगढ़, जून 2 -- फोटो, -देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा जवाहर पार्क में आयोजन अलीगढ़। देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा रविवार को जवाहर पार्क में लोगों को नेत्र व रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने योगा क्लास में पहुंचे लोगों को दूसरों का जीवन बचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर को जलाने की जगह दान किया जाए, इससे समाज को कुशल चिकित्सक मिलेंगे। नेत्रदान से दो नेत्रहीनों के जीवन में रोशनी लाई जा सकती है। एक यूनिट रक्तदान से चोर लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। धीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जागरूकता के लिए ऐसी कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस अवसर पर डॉ. एके शर्मा, दिनेश मित्तल, सौरभ अग्रवाल, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, दिलीप दामोदर वार्ष्णेय, किरण वार्ष्णेय, आरके शर्मा, रश्मि तिवारी, उर्वशी गुप्ता, अंजू ...