जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जमशेदपुर । एमजीएम हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग के नए अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज में अपना योगदान दे दिया है। हालांकि उन्होंने अभी तक विभाग के अध्यक्ष का प्रभार नहीं लिया है। दरअसल दोपहर तक विभाग की अध्यक्ष सीमा कुमारी भी विभाग नहीं पहुंची थी। जानकारी हो कि इस विभाग में अभी तक एक भी प्रोफेसर नहीं थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज से एक प्रोफेसर का तबादला एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल जमशेदपुर में कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...