जमशेदपुर, जुलाई 12 -- जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के सहयोग से नेत्र ज्योति अभियान 12 जुलाई से बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के जांच के साथ हो गया। जिसमें नेत्र चिकित्सक एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा मोतियाबिंद ग्रस्त नेत्र रोगियो के आंखों की जांच कर उनका चयन ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण के लिए किया जाएगा। उपरोक्त संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि समाजसेवी चिमनलाल भालोटिया एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय द्रौपदी देवी के पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर के साथ गर्मी के पश्चात नेत्र शिविर के वर्ष भर चलने वाले सत्र का शुभारंभ होगा। 12 से 14 जुलाई तक आयोजित इस तीन दिवसीय नेत्र...