जौनपुर, दिसम्बर 4 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम सभा हीरापुर मचहटी में स्व. वीर बहादुर सिंह के स्मृति में गुरुवार को आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल ने नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. गरिमा, संदीप सिंह, अमीशा ने जांच की। गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का आयोजन हीरापुर मचहटी निवासी आशीष कुमार सिंह ऊर्फ बिल्लू सिंह ने कराया। करीब 300 मरीजों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...