लातेहार, मई 24 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता के पहल से लेंस कार्ट फाउन्डेशन, दिल्ली के द्वारा लातेहार प्रखंड के चिन्हित पंचायत भवन में आगामी 26 मई से 30 मई तक प्रातः 08:30 बजे से आई चेक अप कैंप आयोजित की जाएगी । सदर प्रखंड के सांसग पंचायत में 26 मई को,नावागढ़ पंचायत में 27 मई को, पाण्डेयपुरा पंचायत में28 मई को, परसही पंचायत में 29 मई को, जबकि मोंगर पंचायत में दिनांक 30 मई को कैंप आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन ने उक्त कैंप में पहुंचकर लोगों से लाभ लेने की अपील की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...