रुडकी, मई 28 -- देवभूमि मानवाधिकार सेवा संघ की ओर से बुधवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 200 लोगों ने जांच कराई। इसमें 12 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत के बाद ऑपरेशन के लिए चुना गया। सिविल लाइन्स स्थित यातायात पुलिस कार्यालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल और पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने किया। कहा कि इस प्रकार के शिविर लगाए जाने से बड़ी बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलती है। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। संस्था के अध्यक्ष विवेक गुप्ता, सचिव आकाश जैन, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र आहूजा ने सभी सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...