देवरिया, दिसम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व रोटरी क्लब देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को बैकुंठपुर में किया गया। नेत्र चिकित्सक डॉ. श्रीकांत सिंह के द्वारा जांच किया गया। जिसमें 35 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अखिलेंद्र शाही, नवनीत अग्रवाल, देवव्रत पाण्डेय, डॉ. मनोज मद्धेशिया, डॉ. संजीव कुमार मिश्र, फार्मासिस्ट अजीत यादव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष कपिल सोनी, अतुल बरनवाल, गौरव गोयल, ऋषि वर्मा,जावेद अहमद, मुहम्मद अनवारुल्लह, आशीष कनोडिया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...