दरभंगा, सितम्बर 23 -- दरभंगा। दृष्टि दिव्यांगों के लिए पुअर होम स्थित राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय के जीर्णोद्धार तथा आधारभूत संरचनाओं के साथ शैक्षणिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव के साथ शिक्षा विभाग के स्तर पर ठोस पहल शुरू कर दी गई है। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के दौरान राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय के संबंध में पत्र सौंपकर अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक ने सांसद को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी है कि विभाग ने पत्र ळिककर डीईओ को नेत्रहीन उच्च विद्यालय का अवलोकन करने को कहा है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की ज...