मैनपुरी, मई 26 -- कस्बा करहल के मोहल्ल भटेला में 18 साल पहले हुए नेत्रपाल हत्याकांड में 27 मई को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी। शुक्रवार को एडीजे-5 स्वप्नदीप सिंघल ने इस मामले में तीन आरोपियों को दोषी ठहराया है। मामले से जुड़े चौथे आरोपी की मौत हो चुकी है। 12 जून 2007 को नेत्रपाल की हत्या की गई थी जिसका मुकदमा करहल थाने में दर्ज किया गया था। कस्बा करहल के मोहल्ला भटेला निवासी प्रयाग सिंह ने 12 जून 2007 को पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उनके पड़ोसी नीरज कुमार और उसके भाई प्रदीप कुमार तथा इनके पिता जगदीश नारायण चौबे उनसे रंजिश मानते थे और उनका मकान छोड़कर जाने की बात कह रहे थे। इसी विवाद को लेकर ये तीनों आरोपी अपने साथी छोटेलाल कुलश्रेष्ठ के साथ आए और विवाद करने लगे। विवाद के दौरान प्रदीप चौबे ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खाना खा रहे उनके पुत्र ...