बागेश्वर, अगस्त 25 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नेत्रदान महादान कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह आठ सितंबर तक चलेगा। नेत्र कक्ष में गोष्ठी में चिकित्सकों ने नेत्रदान करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला अस्तपाल के सीएमएस डॉ. तपन शर्मा ने कहा कि नेत्रदान के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। एक मरता हुआ व्यक्ति दो से अधिक अंधों को रोशनी दे सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति मृत्योपारंत नेत्रदान कर सकता है। जबकि जीवित व्यक्ति निकटतम नेत्र बैंक में नेत्रदान का संकल्प ले सकते हैं। चश्मा पहनने वाले एवं मोतियाबिंद का आपरेशन करवा चुके व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नेत्रदान करने के लिए अपने नजदीक के आई बैंक का नंबर डायल करें। आंखों से कॉर्निया मृत्यु के छह घंटे के अंदर निकाल लेना चाहिए अन्यथा कार्निया खराब हो जाएगा। रिश्तेदारो...