धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नेत्रदान के प्रति जागरुकता को लेकर गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कतरास निवासी दिवंगत रामचंद्र सोनार के पुत्र मनोज सोनी और दिवंगत आलोक राजगढ़िया के पिता जगदीश प्रसाद राजगढ़िया को प्रशस्ती-पत्र देकर सम्मानित किया गया। हालांकि व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं होने पर जगदीश प्रसाद के भतीजे सह समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने उनकी ओर से प्रशस्ती-पत्र ग्रहण किया। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ डी कुमार ने दोनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेत्रदान से कई लोगों को नई रोशनी मिलती है। समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने उसे प्रेरणादायी कदम बताया और कहा कि ऐसे सम्मान से नेत्रदान को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...