पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जीते जी रक्तदान मरने के बाद अंगदान। इस बात को सार्थक करने के लिए दधीचि देह दान समिति के द्वारा लगातार लोगों के बीच अंगदान के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते आ रही है। इसी कड़ी में इससे प्रभावित होकर अब तक पूर्णिया में आठ लोगों का मरणो उपरांत नेत्र दान सफलता पूर्वक कराया गया। जिसमें पूर्णिया के प्रसिद्ध चिकित्सक नीलम नर्सिंग होम के संस्थापक तथा कई सामाजिक संगठनों के संचालक रह चुके डॉ ओम प्रकाश साह का मरणोउपरांत उनकी आंखें दान की गई। यह जानकारी डॉ एके गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया पूर्णिया के इतिहास में पहली बार किसी डॉक्टर ने अपने अंगदान किए हैं। जिसे पूर्णिया सदैव याद रखेंगे और लोगों के बीच प्रेरणा का उदाहरण बनेंगे। जिसके सम्मान में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद बाबू स्वयं पूर्णि...