दरभंगा, जून 17 -- दरभंगा। दधीचि देहदान समिति के सत्प्रयासों से गुल्लोबाड़ा निवासी व्यवसायी बिमल प्रसाद कानोडिया (75) के गत चार जून को निधन के बाद उनका नेत्रदान कराया गया था। सोमवार को उनके पुत्र सूरज कानोडिया को सम्मानित किया गया। जुगल किशोर सर्राफ ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सुशील कानोडिया ने भी सम्मानित किया। दधीचि देहदान समिति के क्षेत्रीय मंत्री मनमोहन सरावगी, गौरव जालान ु मानव पोद्दार ने समाज से इस अभियान में आगे आने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...