जमुई, मई 3 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे नूमर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे नूमर, सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मिल हर संभव सहायता का दिया भरोसा डीएम को फोन कर सरकारी सहायता देने की कही बात मृतक के परिजनों को दी पार्टी फंड में आर्थिक सहायता फोटो - 09, परिचय - नूमर गांव में मृतक को श्रद्धांजलि देते नेता प्रतिपक्ष फोटो - 10, परिचय - नूमर गांव में लोगों से मुलाकात करते बरहट, निज संवाददाता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को प्रखंड के नूमर गांव पहुंचे और सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने मृतक कुशेश्वर यादव, प्रभु यादव और गौरव कुमार के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी पार्टी आ...