नैनीताल, जून 10 -- भवाली। बेतालघाट ब्लॉक प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भुवन तिवारी ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भवाली में अग्निकांड के बाद प्रभावित लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे हमेशा प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। जल्द दौरा कर राहत दी जाएगी। प्रभारी भुवन तिवारी ने कैंची क्षेत्र व आसपास लगने वाले भीषण जाम से नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...