उरई, जनवरी 23 -- कुठौंद। भाटिया पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति भाषण, नाटक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने नेताजी के जीवन, उनके संघर्ष और देशप्रेम पर प्रकाश डाला। प्रबंधक डॉ. बिकास भाटिया ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में छात्रा नव्या, अध्या, वेदिका, तन्वी, प्रिंसी एवं वंशिका ने अपनी अद्भुत और मनमोहन स्थिति से सभी को मंत्रमुग्ध कर कर दिया। इस मौके पर प्रतीक्षा, अंजना, अप्पा सर, आसरा आदि रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...