विकासनगर, अप्रैल 27 -- देश में साल 1952 से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 तक जौनसार बाबर में सक्रिय राजनीति में अपना योगदान देने वाले नेताजी के नाम से विख्यात चकराता तहसील के रिखाड़ निवासी संतराम चौहान का निधन होने पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वयोवृद्ध नेता संतराम का 86 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के चलते रविवार शाम विकासनगर स्थित अपने आवास में निधन हो गया। उनके निधन से समूचे जौनसार बाबर के अलावा रवाई, जौनपुर व हिमाचल के सिरमौर क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है। संतराम जौनसार बाबर के लोकप्रिय नेताओं में से एक थे। हालांकि उन्होंने खुद कभी भी कोई चुनाव नहीं लड़ा। बावजूद इसके संतराम को जौनसार बाबर का बच्चा-बच्चा नेता जी के नाम से जानता है। उनके भाषण सुनने के लिए लोग दूर-दूर से चले आते थे। मंच पर जब संतराम बोलते थे तो जनता खिंची चली आती थी। उ...