जहानाबाद, फरवरी 14 -- करपी, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें गुलदस्ता एवं गुलाब देने के लिए काफी संख्या में स्थानीय नेता उतावले थे। सभी नेता हाथ में गुलाब का फूल एवं गुलदस्ता ले रखे थे। उनकी इच्छा थी कि मुख्यमंत्री महोदय को दिया जाए। लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के आगे उनकी हसरतें अधूरी रह गई। ऐसे नेता गुलाब के फूल एवं गुलदस्ता को छुपा कर बाहर निकलते देखे गए। चेहरे पर निराशा का भाव था। कई नेताजी सुरक्षा बलों से बहस करते देखे गए कि मैं ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहां लिया हूं। इसके बावजूद ऐसे नेताजी लोगों को मुख्यमंत्री के नजदीक जाने की इजाजत नहीं मिल पाई। अंतत: निराश होकर नेताजी अपने-अपने घर को लौट चले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...