लोहरदगा, जनवरी 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के सुभाष चौक पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बंग समाज, जिला प्रशासन के आला अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम से पूर्व बंग समाज के वयोवृद्ध सदस्य विजय गोपाल दत्ता द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर आतिशबाजी की गई। उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण हुआ। जिससे पूरा सुभाष चौक देशभक्ति के रंग में रंग गया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर उपायुक्त डा ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने भी नेताजी ...