प्रयागराज, मई 6 -- हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12311/12312) अब एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच के साथ यात्रा का अनुभव देगी। हावड़ा से 14 जुलाई और कालका से 16 जुलाई से एलएचबी कोच के साथ ट्रेन रवाना होगी। इसमें 22 एलएचबी कोच होंगे, जो पहले के 24 आईसीएफ कोच की जगह लेंगे। नेताजी एक्सप्रेस हावड़ा से रात 21:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 03:00 बजे कालका पहुंचती है। वापसी में यह कालका से रात 23:55 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 08:05 बजे हावड़ा पहुंचती है। रास्ते में यह ट्रेन प्रयागराज, दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन समेत 38 स्टेशनों पर रुकती है। नई कोच संरचना में वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी कोच, शयनयान, द्वितीय सिटिंग, रसोई डिब्बा और सामान सह जनरेटर कोच शामिल होंगे। इसके अलावा, चंडीगढ़-कालका के बीच एक अतिरिक्त ...