बगहा, नवम्बर 6 -- नरकटियागंज। विधानसभा चुनाव को लेकर भारत सरकार तथा प्रदेश के प्रमुख नेताओं के आगमन को लेकर आरपीएफ ने रेल परिक्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि हाई अलर्ट घोषित करते हुए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेतिया से वाल्मीकिनगर तक, नरकटियागंज से सिकटा व गौनाहा रेलखंड के सभी स्टेशन एवं विभिन्न ट्रेनों में चौकसी बढ़ाई गई है। बेतिया से वाल्मीकिनगर स्टेशन तक रेल ट्रैक, विभिन्न ट्रेन एवं यात्रियों की सुरक्षा पर पुलिस निगरानी रख रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते नरकटियागंज प्लेटफार्म से होकर आने- जाने वालों प्रत्येक यात्रियों की निगरानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...