लातेहार, फरवरी 18 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। नेतरहाट थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र के समीप पुलिस ने सोमवार को एक मासूम बच्चे का शव बरामद किया है। मृत बच्चें की पहचान नेतरहाट निवासी 10 वर्षीय क्षितिज शर्मा, पिता प्रभात शर्मा के रूप में हुई है। बच्चा रविवार की रात आठ बजे के बाद से ही लापता था। इस संबंध में मृत बच्चे के स्वजनों ने बताया कि रात में आठ बजे खाना खाने के बाद बच्चा सोने के लिए कमरे की तरफ गया था। कुछ ही देर बाद जब बच्चे की मां उसके कमरे में पहुंची,तो वहां बच्चा मौजूद नहीं था। जिसके बाद घर के सभी सदस्य पूरी रात बच्चें को ढूंढते रहे। वहीं इसकी सूचना थाने को भी दी गई। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने घर के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास झाड़ियां में बच्चे का क्षत-विक्षत स्थिति में शव बरामद किया। वहीं हत्या इतनी बेरहमी से की गई है कि ...