लातेहार, नवम्बर 20 -- मनीष उपाध्याय लातेहार। झारखंड के प्रमुख पर्वतीय पर्यटन स्थल नेतरहाट में गुरुवार को जंगल सफारी सेवा का बहुप्रतीक्षित शुभारंभ हुआ। लोअर घघरी चेक नाका परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सफारी को रवाना किया। मंच पर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। सुबह आठ बजे शुरू हुए समारोह में होटल संचालकों, पर्यटन व्यवसायियों, अधिकारियों और स्थानीय लोगों की बड़ी भागीदारी रही। मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि जंगल सफारी नेतरहाट में इको-पर्यटन के नए युग की शुरुआत है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में नई मजबूती आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रकृति-संरक्षण और सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देना है। विधायक रामचंद्र सिंह ने भी कहा कि सफारी शुरू...