बस्ती, जुलाई 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में सोलर पॉवर प्लांट लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विकास अभिकरण लखनऊ ने सरकारी और अर्द्धसरकारी भवनों पर रेस्कों मोड के तहत सोलर रूफटॉप लगाने के लिए आदेश जारी किया गया है। यूपी नेडा रेस्को मोड के तहत (ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ) के तहत एक निजी कंपनी को सोलर प्लांट लगाने की अनुमति प्रदान की गई है। जिला महिला अस्पताल के दोनों भवनों सोलर रूफटाप लगाया जाएगा। अस्पताल में 84 किलोवाट बिजली की खपत स्वीकृत है। सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने सोलर प्लॉट लगाने के लिए शर्तों के साथ टेंडर पाई कंपनी को अनुमित प्रदान की है। अस्पताल में सौर उर्जा लगने से मरीजों एवं विभाग का भी फायदा होगा। अधिकारियों का कहना है उन्हें बिजली विभाग को प्रति यूनिट 7.70 पैसे भुगतान करना पड़ता है, जबकि...