काशीपुर, नवम्बर 23 -- काशीपुर। नेटबाल एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला टीम का चयन हुआ। बालक वर्ग में तोहित सैफी, अर्शदीप सिंह, सावेद आलम, हरमन सिंह लूथरा, वरदान भारद्वाज, आदिल अहमद, प्रयागराज, वेदांक अर्जुन, दिव्यांश नेगी, प्रथम चौहान, प्रियांशु, प्रयाक शर्मा, अनुज यादव, हर्ष यादव, विक्रांत और राजीव शंकर तिवारी का चयन किया गया है। वहीं, बालिका वर्ग में आकर्षित, कनिष्का, मिहिका, आरिशबा, समृद्धि, श्रेया, तेजस्वी, अलीशा खान, दृष्टि रावत और वान्या मिश्रा सहित अन्य खिलाड़ियों को कैंप के लिए चुना गया है। नेटबाल उधम सिंह नगर के सेक्रेटरी अमित घिल्डियाल ने बताया कि टीम 24 नवंबर से ओरिजिन स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में शामिल होंगे। सभी चयनित खिलाड़ियों को अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी ने शुभकामनाएं द...