पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ने चैनपुर में ग्रामीणों से लाखों रुपए ठगी की है। कंपनी ने रोजगार और अनाज देने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे वसूले हैं। कंपनी ने गांव-गांव में एजेंट बनाकर हर सदस्य से 350 रुपये लिए और बदले में दो से दस किलो चावल देने का झांसा दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर डीसी समीरा एस ने एसपी रीष्मा रमेशन को जांच का निर्देश दिया है। चैनपुर थाना प्रभारी प्रभारी अनिल विद्यार्थी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कंपनी पलामू, गढ़वा, लातेहार, गया और औरंगाबाद में सक्रिय बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...