हरिद्वार, अगस्त 20 -- हरिद्वार वन प्रभाग के झिलमिल झील रसियाबड़ क्षेत्र में बुधवार से 40 युवाओं को नेचर गाइड की ट्रेनिंग शुरू की गई। इस दौरान टीएचएससी के समन्वयक पंकज शर्मा ने बताया कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। पर्यटन विभाग और टूरिजम हॉस्पेलिटी स्किल काउंसिल के सहयोग से 15 दिन का यह ट्रेनिंग सत्र शुरू किया गया। काउंसिल के समन्वयक ने बताया कि युवक-युवतियां नेचर गाइड की ट्रेनिंग लेने के बाद रोजगार के अवसर पा सकेंगे। इसके लिए प्रदेशभर में 500 नेचर गाइडों को प्रशिक्षित करने की योजना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...