वाराणसी, मई 15 -- शिवपुर (वाराणसी), संवाद। तरना (शिवपुर) क्षेत्र के चमाव में शादी के बाद नेग मांगने पहुंचे चार उचक्के बुधवार को एक महिला की चेन और मंगलसूत्र लेकर चंपत हो गए। ठगों में तीन युवक और किन्नर था। गुरुवार को सूचना मिलने पर शिवपुर थाने की तरना चौकी की पुलिस पहुंची और जानकारी ली। चमाव के राजू पटेल ने पुलिस को बताया कि 11 मई को उनके घर में शादी थी। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे चार लोग बाइक से घर पहुंचे। इसमें एक किन्नर के वेश में था। चारों घर के अंदर घुस गए। घर में उनकी मां और मैसेरे भाई की पत्नी थीं। नेग मांगने के लिए पहले नाच-गाना किया। इसके बाद नजर उतारने के लिए भाभी को बुलाया। भाभी तथा मां के सिर पर लाल मिर्च और चावल लेकर घुमाया। जिसके बाद दोनों अर्द्धबेहोशी की हालत में पहुंच गईं। भाभी के गले से चेन और मंगलसूत्र उतार कर चारो भाग निकल...