चंदौली, मई 30 -- चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को कई थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह को कोतवाली प्रभारी पद से हटाकर अपराध शाखा विवेचना सेल भेज दिया है। माना जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में बीते दिनों हुए हत्याकांड के बाद यह कार्रवाई की गई है। अब उनकी जगह पुलिस लाइन में तैनात संजय सिंह को सदर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। वहीं धीना, चकरघट्टा, बबुरी और शहाबगंज के थानाध्यक्षों को भी हटाकर विभिन्न सेल में भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त एसपी ने जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर एक निरीक्षक समेत पांच उपनिरीक्षकों के कार्य में बदलाव कर दिया है। एसपी ने धीना थाना प्रभारी रमेश यादव को नौगढ़ भेज दिया है। वहीं जनसंपर्क अधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात उपनिर...