टिहरी, दिसम्बर 7 -- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय गर्वनिंग बोर्ड, नई दिल्ली ने टिहरी गढ़वाल के सौन्दकोटी निवासी कुलदीप सिंह नेगी को आयोग का उत्तराखंड सचिव नियुक्त किया है। समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका और अनुभव को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। कुलदीप नेगी पूर्व में कई राजकीय विभागों में सेवाएं दे चुके हैं तथा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि में कुलपति के निजी सचिव का महत्वपूर्ण दायित्व भी निभा चुके हैं। कोविड अवधि में आमजन की सहायता के लिए उनके कार्यों की व्यापक सराहना हुई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष बजाज ने बताया कि आयोग का उद्देश्य मानवाधिकार उल्लंघन, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, श्रम शोषण और पुलिस असहयोग जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों की मदद करना है। नियुक्ति पर कुल...