श्रीनगर, जून 28 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय आंदोलन के अग्रणी नेता कुंज बिहारी नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। डीन भवन के समीप आयोजित सभा में छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत राणा ने उनके संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और बलिदान के चलते ही गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना संभव हो सकी। छात्र नेता महिपाल बिष्ट ने बताया कि नेगी ने जेल की यातनाएं झेलीं और कई बार भूख हड़ताल की। छात्रसंघ उपाध्यक्ष अमन काला ने उन्हें विश्वविद्यालय परिवार की बड़ी क्षति बताया। छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री ने युवाओं से उनके विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर अंकित, रूपेश, हिमांशु, पंकज, रोहित, अभिनव, कैलाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...