कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। साबिक (पूर्व) शहर काजी हजरत आलम राजा खान नूरी के पांचवें सालाना उर्स के मौके पर ओमपुरवा में बुधवार देर रात यौम ए आबरू ए अहले सुन्नत और मेहताब ए मदीना कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। गुरुवार को सुबह कुल शरीफ होगा। मुख्य वक्ता मोहम्मद फारूक अहमद निजामी ने कहा कि हमें अपने प्यारे नबी की सुन्नतों पर अमल करना चाहिए। तब ही हम नेक बन सकेंगे। इस मौके पर मौलाना अनीसुर रहमान नूरी ने भी तकरीर की। अध्यक्षता शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने की। नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी, मुफ्ती रफी अहमद निजामी, महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद, मौलाना इरफान, मौलाना गुलाम मुस्तफा आदि मौजूद थे। संचालन कारी आसिफ रजा हबीबी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...