फरीदाबाद, जून 24 -- फरीदाबाद। प्रथम ऑल इंडिया शशि वशिष्ठ मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट नेक्स्ट्रा क्रिकेट अकादमी ने फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी को 97 रन से हराया। पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेले गए 30 ओवर के मुकाबले में नेक्स्ट्रा क्रिकेट अकादमी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 180 रन पर आलआउट हो गई। तिक्षा ने 55 और डेनिस ने 35 रन बनाए। फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की ओर से कबीर मेहंदीरत्ता व अर्शदीप ने तीन-तीन और विदित गोयल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की टीम 24.5 ओवर में 83 रन आलआउट हो गई। आकर्ष रंगीला ने सबसे अधिक 25 रन बनाए। नेक्स्ट्रा क्रिकेट अकादमी की ओर से जयादित्य ने तीन, अध्ययन सिंह चौहान और हर्ष ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच जयादित्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया औ...