नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिग्गज कार निर्माता किआ अक्टूबर, 2025 के दौरान अपने अलग-अलग मॉडलों पर बंपर छूट ऑफर कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी नई-नवेली एसयूवी किआ साइरोस (Kia Syros) पर भी डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि ग्राहक इस दौरान किआ साइरोस खरीदने पर अधिकतम 1,00,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट के अलावा दूसरे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस एसयूवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन साइरोस में डिजाइन के तौर पर वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स, 17-इंच का अलॉय व्हील्स, साइड प्रोफाइल में ऑल-ब्लैक A-, C- और D-पिलर्स, रूफ रेल्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स और एक फ्लैट ग्लास एरिया के बीच बॉ...