अल्मोड़ा, जून 21 -- अल्मोड़ा। नृसिंह कल्याण समिति की बैठक 22 जून को नृसिंह बाड़ी स्थित वर्मा हॉल में होगी। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही नई प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न होंगे। यह जानकारी समिति के सचिव की ओर से दी गई। उन्होंने बताया कि बैठक शाम चार बजे से शुरू होगी। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में आने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...