लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ। फिक्की फ्लो की ओर से ए जर्नी टू एक्सपीरियंस थाईनेस कार्यक्रम शनिवार को गोमतीनगर के एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत थाईलैंड से आए कलाकारों के थाई नृत्य से हुई। जिसमें थाई संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की गई। टूरिज्म ऑफ थाईलैंड की ओर से महिलाओं के अनुकूल पर्यटन स्थल के रूप में पेश किया। इस आयोजन में थाई सेल्फी पॉइंट और लकी ड्रा में महिलाओं ने हिस्सा लिया। लकी ड्रा में भावना अनिमेष, नुपुर गुप्ता, रीना सिंह और स्मिता विजयी घोषित की गई। कार्यक्रम का समापन विशेष थाई डिनर के साथ हुआ। कार्यक्रम में शीराज संस्था की हिना शीराज और फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल, सीनियर वाइस चेयरपर्सन सिमरन साहनी, वनिता यादव, पूजा सिकेरा और तूलिका कपूर मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...