बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- नृत्य में खुशी, तो गायन में अनन्या रही अव्वल प्रतियोगिता में सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत प्लस टू श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय में सम्मान समारोह फोटो चेवाड़ा डांस : प्लस टू श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय में प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के साथ शिक्षक। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के प्लस टू श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय में सम्मान समारोह हुआ। एचएम अशोक कुमार ने प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों के बीच गायन, नृत्य और क्विज प्रतियोगिता करायी गयी। नृत्य प्रतियोगिता में दशम वर्ग की छात्रा खुशी कुमारी प्रथम, नवम की राजनंदिनी द्वितीय और करिश्मा दीवानी तीसरे स्थान पर रही। जबकि, गायन में नवम की अनन्या कुमारी अव्वल रही। क्विज में नवम की सुरुचि कुमारी प्रथम और आयुष कुमार द...