नई दिल्ली, मार्च 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी द्वारा वसंत विहार स्थित बसंत उद्यान में शास्त्रीय नृत्य परंपराओं के माध्यम से वसंत के आगमन का जश्न मनाता है। इस महोत्सव में प्रतिष्ठित कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और ताल, भावनाओं और कहानी कहने के अद्भुत मिश्रण के साथ उनका दिल जीता। उत्सव की शुरुआत एक प्रेरणादायक शास्त्रीय नृत्य श्रृंखला से हुई, जिसके द्वारा नृत्य की समझ और अनुग्रह को प्रदर्शित किया गया। इस आयोजन की शुरुआत तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता यामिनी रेड्डी की कुचिपुड़ी प्रस्तुति श्रृंगार से हुई। उनके नृत्य ने परंपरा और अभिव्यक्तिपूर्ण कहानी सुनाने की शैली को सुंदरता से जोड़ते हुए कला की उत्कृष्टता का परिचय दिया। दर्शक उनका नृत्य देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। सांस्क...