अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़ । श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय के संगीत-विभाग में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों के जैसे राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी आदि से संबंधित लोक गीतों पर नृत्य किया। छात्राओं ने अपने गीतों के अनुसार परिधान पहने और विशिष्ट भाव के साथ अपना प्रस्तुतीकरण दिया। निर्णायक में प्रो. ममता श्रीवास्तव एवं प्रो. मीता कौशल रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम समीधा, अंजलि, नंदिनी, मुस्कान, कल्पना एवं प्रोत्साहन पुरुस्कार वाणी को मिला। कार्यक्रम में प्रो. सीमा अग्रवाल, शालिनी, गौरी, हेमलता, राखी, महेश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...