सोनभद्र, नवम्बर 16 -- अनपरा,संवाददाता। सुहासिनी संघ के इंद्रधनुष मेला 2025 का भव्य शुभारंभ शनिवार को क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक गौतम देव और अध्यक्षा उत्तरा महिला क्लब बिपाशा देव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। सपने साथ रंग के, थीम पर आधारित इस रंगारंग मेले की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद 14 सिलाई मशीनें प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को वितरित की गईं। मुख्य अतिथि ने केक कटिंग, बलून रिलीज़ तथा एनटीपीसी विंध्याचल की वार्षिक सीएसआर पत्रिका "विंध्य अभ्युदय" का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों ने गेम्स, पीआर एवं पीएंडएस सहित विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। मेले का मुख्य आकर्षण 156 कलाकारों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ...