प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय आलोक स्मृति रंगोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ। समापन पर रवींद्रालय सभागार में सायोनी भट्टाचार्या के निर्देशन में नृत्यम, प्रयागराज के कलाकारों ने राधा-कृष्ण के प्रेम पर आधारित नृत्य नाटिका कृष्णामृत का मंचन किया। सान्वी बसु, अहोना भट्टाचार्या, गरिमा कुशवाहा, निवेदिता दास गुप्ता, श्रेया घोष, नंदिनी तिवारी, वान्या श्रीवास्तव, आख्या सिंह आदि कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रोता मंत्रमुग्ध होते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...