गाज़ियाबाद, जनवरी 11 -- - श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने वार्षिकोत्सव पर किया कार्यक्रम गाजियाबाद, संवाददाता। श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने रविवार को वोल्गा पैलेस में वार्षिकोत्सव संगीतमय अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया। नृत्य नाटिका के साथ पाठ की प्रस्तुति की गई जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। समिति से दिनेश कुमार गोयल ने बताया समिति की ओर से हर वर्ष वार्षिकोत्सव अखंड ज्योति पाठ लीला मंचन के साथ किया जाता है। ये आयोजन बाबा की जीवन लीला पर आधारित है। कार्यक्रम में कोलकाता के पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया ने अपनी टीम के साथ नृत्य नाटिका की विशेष प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बनाया। कोलकाता से आए कारीगरों ने बाबा श्याम के भव्य दरबार को सजाया। बाबा का देश विदेश के विशेष फूलों से श्रंगार किया गया। पाठ में बैठने के लिए 251 आसन और सभी भत्तों क...